Type Here to Get Search Results !

हज़रत फ़ातेमा ज़हरा स.ल. की शहादत के मौके पर इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में मजलिस का आयोजन

 

रहबर

हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व.कि बेटी हज़रत फ़ातेमा ज़हरा स.ल. की शहादत के मौके पर इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में मजलिस का आयोजन इस मजलिस में इस्लामी क्रांति के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामनेई भी उपस्थित हुए

हज़रत रसूल अल्लाह (स) की बेटी हज़रत फ़ातेमा ज़हरा स.ल. की शहादत के मौके पर इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में मजलिस का आयोजन इस मजलिस में इस्लामी क्रांति के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामनेई भी उपस्थित हुए।

इस मजलिस में भारी संख्या में लोगों और इस्लामी गणराज्य के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहीम रईसी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया इस शोक सभा की शुरुआत पवित्र क़ुरआन से हुई जिसकी तिलावत अंतर्राष्ट्रीय क़ारी हुसैन फ़र्दी ने की उसके बाद तेहरान के इमाम जुमआ हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने मजलिस पढ़ी।
हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने मजलिस में हज़रत फ़ातेमा ज़हरा (स.ल.) के जीवन पर प्रकाश डाला जिसके बाद मोहम्मद रज़ा ताहिरी ने मर्सिया पढ़ा और हज़रत ज़हरा (स.ल.) पर हुए अत्याचारों को बयान किया।

याद रहे मंगलवार 27 दिसंबर, तीन जमादिस्सानी को पैग़म्बरे इस्लाम (स.ल.) की सुपुत्री और हज़रत अली अलैहिस्सलाम की पत्नी व इमाम हसन व हुसैन (अ.स.) की मां हज़रत फ़ातेमा ज़हरा (स.ल.) का शहादत का दिन है।
हज़रत फ़ातेमा ज़हरा स.ल. की शहादत के मौके पर तीन दिनों तक शोक सभाओं और कार्यक्रमों का क्रम जारी रहता हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी

URDI NEWS AND ARTICLES

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.